Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFarmers and Youth Demand Reestablishment of Chaudhary Charan Singh Chowk in Anupshahr

चौधरी चरण सिंह चौक स्थापित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

अनूपशहर तहसील के जहांगीराबाद में भईपुर दौराहे को चौधरी चरण सिंह चौक के रूप में पुन: स्थापित करने के लिए किसानों और युवाओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 11 Sep 2024 12:02 AM
share Share

अनूपशहर तहसील के जहांगीराबाद में स्थित भईपुर दौराहे को चौधरी चरण सिंह चौक की पुन: स्थापना के लिए मंगलवार को किसान, युवाओं के लोगों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान, युवा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाध्यक्ष अन्नू चौधरी ने बताया कि वर्ष 1987 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसान सभा को संबोधित किया था, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भईपुर दोराहे को चौधरी चरण सिंह चौक के नाम से संबोधित किया। कुछ समय बाद चौ. चरण सिंह के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया था, लेकिन सपा शासनकाल में रास्ता चौड़ीकरण तथा नवीनीकरण के समय उस गले हुए बोर्ड को उखाड़ दिया था। इसके बाद 28 नवंबर 2021 को चौधरी चरण सिंह चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने समुदाय विशेष का बैनर लगाने का प्रयास किया, जिसमें प्रशासन ने तत्परता दिखाई और उन्हें वहां से हटा दिया। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर लोगों ने चौ.चरण सिंह चौक पर बोर्ड लगाकर खुशियां मनाई। इसके बाद कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। मंगलवार को सौंपे गए ज्ञापन में डीएम से भईपुर दौराहे को पुन: चौधरी चरण सिंह चौक करने की मांग की है। इस मौके पर अन्नू चौधरी, संदीप चौधरी, अजयवीर सिंह, विजेन्द्र सिंह, चेतन चौधरी, हरेन्द्र सिंह, संजीव चौधरी, आकाश चौधरी, डिंपी चौधरी, सचिन, भूपेन्द्र सिंह, अजय धनकड़, अमित चौधरी, तुषार चौधरी, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें