इंस्टाग्राम की मदद से मिला चोरी हुआ भैंसा
गुलावठी थाना क्षेत्र के किसान मोहित का एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ भैंसा इंस्टाग्राम की मदद से मिला। किसान ने भैंसे की पहचान एक पोस्ट के जरिए की, जो मेरठ में था। पुलिस ने भैंसे को बरामद कर किसान को सौंप...
गुलावठी थाना क्षेत्र के ग्राम कैथाला निवासी किसान का एक वर्ष पूर्व चोरी हुआ भैंसा इंस्टाग्राम की मदद से मिल गया। पुलिस ने बरामद भैंसे को किसान के सुपुर्द कर दिया है। भैंसे के मिलने पर किसान गदगद है। बरामद भैंसे की कीमत करीब 60 से 70 हजार रुपये के बीच बताई जाती है। गांव कैथाला निवासी किसान मोहित उर्फ राहुल के अनुसार 18 नवंबर 2023 की रात को उसका भैंसा चोरी हो गया था। थाने में घटना की तहरीर दी, परंतु पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। किसान के अनुसार 10 सितंबर 2024 में उसने इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति द्वारा डाली गई पोस्ट में अपना भैंसा पहचान लिया। जानकारी करने पर पता चला कि भैंसा मेरठ जनपद के मवाना के एक व्यक्ति के पास है। भैंसे को ढू़ढते हुए पुलिस व किसान वहां पहुंच गए। उसने भैंसे को पहचान लिया, जिसके बाद पुलिस ने 21 अक्टूबर 2024 को भैंसा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने भैंसे को पीड़ित किसान को सौंप दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि मोहित उर्फ राहुल ने थाने में अपने भैंसा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। भैंसे को बरामद कर किसान मोहित के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।