Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFarmer Falls Victim to Cyber Fraud Thousands Withdrawn from Account

किसान सम्मान निधि की केवाईसी कराने के नाम पर ठगी

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक किसान को साइबर ठगों ने किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए लिंक भेजकर ठगा। किसान ने लिंक पर क्लिक कर जानकारी दी और उसके खाते से 15 हजार रुपये और फिर 850 रुपये निकाल लिए गए। बैंक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 22 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। एक किसान को साइबर ठगों ने किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी न होने की बात कहते हुए उसे लिंक भेजा और लिंक पर डिटेल हासिल करने के बाद उसके खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। अब बैंक द्वारा किसान के क्रेडिट कार्ड पर धनराशि बकाया होने की बात कही जा रही है। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में नरसेना के गांव पाली आनंदगढ़ी निवासी सुरजीत सिंह पुत्र मंगल सैन ने तहरीर देकर बताया कि 27 नवंबर को अंजान मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉलकर्ता ने उससे किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी कराने के लिए कहा और एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद उसके द्वारा डिटेल भरी गईं। डिटेल भरते ही उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने लगे। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा कोई ओटीपी नहीं दिया गया, जिसके बावजूद उसके खाते से पहले 15 हजार, फिर 850 रुपये काट लिए गए। इस पर उसके द्वारा एसबीआई कस्टमर केयर पर संपर्क किया गया, जिन्होंने उसके रुपये वापस कराने का आश्वासन दिया। 1 दिसंबर 2024 को उसके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें उसे बताया गया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर रुपये बकाया हैं। इस धनराशि को जमा न करने पर पेनल्टी लग जाएगी। बाद में उसे नया क्रेडिट कार्ड जारी हो गया, किंतु अभी तक धनराशि वापस नहीं मिली है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें