Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFarmer Dies Due to Electric Shock from Fencing in Jahangirabad

जहांगीराबाद में खेत की तारबंदी के करंट से किसान की मौत

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए खेत की तारबंदी में करंट छोड़ने से किसान रोहित शर्मा की मौत हो गई। उसकी मां ने खेत मालिक और छह अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 28 Nov 2024 07:06 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली के लिए खेत की तारबंदी में छोड़े गए करंट की चपेट में किसान की जान चली गई। मृतक के परिजनों ने खेत मालिक और लगन पर खेती कर रहे आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खालोर निवासी कमलेश देवी पत्नी स्वर्गीय बिन्नामी शर्मा ने बताया है कि गुरुवार को वह अपने पुत्र रोहित शर्मा ( 18 वर्ष ) के साथ खेत में पानी चलाने के लिए गई थी। पड़ोस के खेत में आरोपियों ने तारबंदी करके उसमें करंट छोड़ रखा था। रोहित खेत में पानी चल रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद किसानों ने किसी तरह बिजली का तार हटाकर उसे जहांगीराबाद सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक खेत मालिक ने खेत गांव निवासी एक व्यक्ति को लगान पर दे दिया था। जिसमें फसल की छुट्टा पशुओं से रखवाली के लिए किसान ने तारबंदी में करंट छोड़ दिया था। मृतक की मां ने खेत स्वामी समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है और उन्हें बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

कोट---

खेत के तारबंदी के करंट की चपेट में आकर पानी चला रहे किसान की मौत हुई है। मृतक की मां ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है, जांच की जा रही है।

-महेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक जहांगीराबाद

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें