Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFarewell Ceremony at Chhatrapati Shivaji Saraswati Vidya Mandir Cultural Programs and Student Honors

जूनियर ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

Bulandsehar News - नगर के छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा 11 ने कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबको मंत्रमुग्ध किया। प्रबंधक मनोज बेरी ने छात्रों की मेहनत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 16 Feb 2025 12:00 AM
share Share
Follow Us on
जूनियर ने सीनियर छात्रों को दी विदाई

नगर के अनूपशहर रोड स्थित छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को विदाई दी। छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक मनोज बेरी प्रबंध समिति से रामकिशन, गजराज व प्रधानचार्य रामकुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रबंधक ने कहा कि छात्रों की मेहनत से विद्यालय निरंतर प्रगति पर है। जिस विद्यालय में वह प्रवेश लें वहां भी मेहनत से पढ़ाई करें। समारोह में खयाति शर्मा को मिस फेयरवेल तथा प्रणव शर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। छात्रों ने अपने विचार रखे। प्रधानचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी बोर्ड में परीक्षाओं में मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें