Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरFamily Threatens to Leave Village Over Police Inaction in Abduction Case

परिवार ने दी गांव से पलायन की चेतावनी

अरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार ने अपनी बेटी के अपहरण के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर गांव छोड़ने की चेतावनी दी है। आरोप है कि पुलिस ने लड़के पक्ष का समर्थन किया। परिवार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 24 Nov 2024 07:52 PM
share Share

अरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव में परिवार ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है। कुछ दिन पूर्व युवती को बहला फुसलाकर के जाने के मामले में पुलिस कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने एसडीएम के नाम शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि उनकी बेटी को गैर समुदाय का युवक कुछ दिनों पहले बहला-फुसलाकर ले गया था। आरोप है कि थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक द्वारा लड़के पक्ष का साथ दिया गया और उनकी बेटी को उन्हीं के साथ भिजवा दिया। लड़के पक्ष के सामने ही उनका घर है और वह छीटाकशी करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी और भी बेटी हैं। आरोप है कि उनकी तरफ भी लड़के पक्ष के लोग गलत नीयत से देखते हैं। जिस कारण वह भविष्य की चिंता करते हुए परिवार के साथ गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हैं। रविवार को वह परिवार के साथ गांव से पलायन करने के लिए निकल गया, लेकिन पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दो दिन में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर परिवार घर वापस आ गया। पीड़ित का कहना है कि उसे दो दिन में न्याय नहीं मिला, तो वह परिवार के साथ गांव छोड़ने के लिए मजबूर होगा।

कोट:

मामले युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। न्यायलय में युवती ने लड़के के पक्ष में बयान दिया है।

-भास्कर मिश्रा, सीओ खुर्जा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें