Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsFamily Protests in Ahmedgarh Over Suspected Murder of 22-Year-Old Neeraj

थाना में शव रखकर किया हंगामा, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - अहमदगढ़ में 22 वर्षीय नीरज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज की और हंगामा शांत किया। नीरज के पिता ने चार नामजद और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 21 Dec 2024 07:17 PM
share Share
Follow Us on

हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने अहमदगढ़ थाने में शव रखकर हंगामा प्रदर्शन किया। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लोगों को शांत किया। इसके बाद लोग लौट गए। बतादें कि अहमदगढ़ कस्बा में शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे गांव अहमदगढ़ निवासी नीरज 22 पुत्र मुकेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक का शव गांव से बाहर स्थित पानी की टंकी के नीचे शव पड़ा मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजे मृतक नीरज के पिता मुकेश कुमार थाना अहमदगढ़ पहुंचे। गांव अहमदगढ़ निवासी चार नामजद और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ पीट-पीटकर हत्या की तहरीर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद प्रधान रामकुमार व चौधरी प्रवेंद्र के नेतृत्व में हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर दोपहर करीब 1 बजे शव को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर सैकड़ों महिला-पुरुष पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने शव को थाना परिसर में रख कर प्रदर्शन किया। थाना परिसर में ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार मलिक ने पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर गांव अहमदगढ़ निवासी दीपक, अमरपाल, विशाल चौधरी, लोकेश भारद्वाज समेत दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उसके बाद ग्रामीण शव को लेकर अपने गांव लौटे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें