नकली बाइक पुर्जे बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bulandsehar News - खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर में निर्माता कंपनियों के नाम पर नकली बाइक पुर्जे बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दो दिन
कोतवाली खुर्जा नगर में निर्माता कंपनियों के नाम पर नकली बाइक पुर्जे बेचने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दो दिन पहले कंपनी की ओर से अधिकृत जांच एजेंसी व पुलिस की ओर से छापा मारकर कंपनी के नाम पर नकली पार्ट्स बेचते हुए मिले थे। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। ककोड़ के अख्तयारपुर गांव निवासी रोशन सिंह सोलंकी ने बताया कि वह आई कैट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो एजेंसी में जांच अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स और ल्यूकस टीवीएस कंपनी की ओर से जांच एजेंसी को नकली सामान बेचने वालों पर निगरानी रखने के लिए अधिकृत किया गया है। इसके चलते कंपनी की ओर से 15 दिन पहले जानकारी दी गई कि खुर्जा में उनके नाम से कुछ लोग नकली सामान बेच रहे हैं। टीम ने पहले जांच पड़ताल की। इसके बाद पुलिस टीम के साथ पांच जनवरी को जीटी रोड स्थित एक ऑटो पार्ट्स विक्रेता के पास गए। जहां पांच लोग बैठे हुए थे। दुकान में जांच के दौरान श्रीराम पिस्टन कंपनी के नाम के नौ क्लच प्लेट मिले। इसके अलावा पैराडाइज होटल के पास दूसरी दुकान से जांच में ल्यूकस टीवीएस कंपनी के सेल्फ स्टार्ट में लगने वाले दो मोटर असेंबली मिली और श्री पिस्टन कंपनी के नौ पिस्टन बरामद हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।