कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई
भगवानपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मेले का आनंद लिया। भंडारे, मिष्ठान और खिलौनों की दुकानें आकर्षण का केंद्र रहीं। प्रशासन ने स्नानार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की थी, जिसमें...
क्षेत्र के भगवानपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा पुण्य अर्जित किया। घाट पर मेले में भंडारे, मिष्ठान और खिलौनों के प्रतिष्ठान आकर्षण रहे। पुलिस-प्रशासन की तरफ से निपटने को समुचित व्यवस्था रही। कस्बा क्षेत्र के गांव भगवानपुर स्थित गंगा तट पर परंपरागत मेले का आयोजन हुआ। क्षेत्र के कई दर्जन गांवों से श्रद्धालु अपने वाहनों से घाट पर स्नान को पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार के बाद मंगल गायन व प्रसाद आदि वितरण किये। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मेले में चांट-पकौड़ी, जलेबी, खिलौने आदि की दुकान सजायीं गई। प्रशासनिक तौर पर स्नानार्थियों के लिये घाटों पर बांस-बल्ली, नाव-नाविक और शौचालय, पानी आदि की व्यवस्था कराई गई। पुलिस की तरफ से दर्जनों चौकीदार, महिला-पुरुष कांस्टेबल तैनात रहे। चौकी इंचार्ज सोबरन सिंह ने बताया कि इस बार जाम की मुख्य समस्या चुनौती बनी हुई थी, क्योंकि दिल्ली-मेरठ-लखनऊ आदि के सभी वाहन भगवानपुर पुल से गुजरते है। सभी रास्तों पर पिकैट लगाकर व्यवस्था को सुचारू रखा गया। इस बार जाम नहीं लगने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत पहुंची। मेले में नायब तहसीलदार बालेश्वर सिंह, लेखपाल राघवेन्द्र सिंह, अनुज डागर, प्रधान मुकेश गोस्वामी, नरसेना एसओ चंदीगराम सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।