Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsEmployee Shortage Affects Cooperative Banks in Gautam Buddha Nagar

सहकारी बैंकों में काफी पद रिक्त, कामकाज प्रभावित

Bulandsehar News - जिले के सहकारी बैंकों में कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है। 80 पद रिक्त हैं, जिनमें मैनेजर और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी शामिल हैं। देहात क्षेत्रों की शाखाओं में स्थिति गंभीर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 7 Sep 2024 11:50 PM
share Share
Follow Us on

जिले के सहकारी बैंकों में कर्मचारियों का टोटा है। मैनेजर से लेकर लिपिक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद रिक्त होने से बैंकों में कार्य प्रभावित हो रहा है। कई पद तो मुख्य शाखा में रिक्त चल रहे हैं। देहात क्षेत्रों की शाखाओं में भी कर्मचारियों के पद रिक्त होने से वहां पर कार्य प्रभावित होता है। दूसरे बैंकों के कर्मियों को बुलाकर कार्य लेना पड़ता है। शासन स्तर से बैंकों में कर्मचारियों की नियुक्ति होगी तो तभी यह समस्या दूर होगी। जिले में सहकारी बैंक की 26 शाखाएं हैं और इनमें तीन शाखाएं गौतमबुद्धनगर में आती हैं और इनका संचालन भी जिला स्तर से होता है। शाखाओं में लेन-देन का कार्य ठीक चल रहा है, मगर पिछले कई वर्षों से भर्ती न होने के कारण करीब 80 पद रिक्त हो गए हैं। इनमें मैनेजर लिपिक, वरिष्ठ लिपिक व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पद शामिल हैं। देहात क्षेत्रों की शाखा में भी कर्मचारियों का टोटा है। बताया गया कि इन शाखाओं में जैसे-तैसे करके काम कराया जा रहा है। बैंक के जीएम ने बताया कि शाखाएं प्रतिदिन नियमानुसार खुलती हैं और जब काम ज्यादा होता है तो दूसरे बैंकों के कर्मचारियों को बैंक में बुलाकर उनसे काम लिया जाता है। जिले के बैंकों में जो पद रिक्त चल रहे हैं उनके बारे में लखनऊ मुख्यालय को अवगत करा दिया है। शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया होगी। गौतमबुद्धनगर की शाखाओं में भी कर्मचारियों का टोटा है। जिले की देहात क्षेत्र की शाखाओं में सबसे ज्यादा कर्मचारियों की समस्या बताई गई है।

---

कोट---

बैंकों में करीब 80 पद रिक्त हैं। शासन स्तर से इन पर चयन प्रक्रिया होगी। रिक्त पदों के बारे में अवगत करा दिया है। शाखाओं में प्रतिदिन कार्य हो रहा है, कहीं पर भी कोई ज्यादा दिक्क्त नहीं है।

-अनिल वर्मा, जीएम, सहकारी बैंक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें