लापरवाही पर कर्मचारी और शिक्षिका सस्पेंड
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए बीएसए ने एक शिक्षिका और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।...
बुलंदशहर। संवाददाता
परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए बीएसए ने एक शिक्षिका और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की काफी समय से बीएसए को शिकायत मिल रही थीं।
ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि ब्लॉक में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कपिल माहेश्वरी की काफी समय से शिकायतें मिल रही थी। पूर्व में उन्हें नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद अब कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा नगर क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी स्थित परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षिका द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। शिक्षिका द्वारा विभागीय नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। जिस पर शिक्षिका राशि अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।