ट्रेन के ऊपर कुत्ता होने का मिला संकेत, लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन
खुर्जा में रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन के ऊपर कुत्ता देखकर आपातकालीन स्थिति में ट्रेन रोक दी। कुत्ते को बोगी से उतारने के बाद ट्रेन को छह मिनट बाद रवाना किया गया। कुत्ता...
खुर्जा। रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन के खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर लोको पायलट को ट्रेन के ऊपर कुत्ता होने का संकेत मिला। इसके बाद ट्रेन को आपातकालीन स्थिति में रोक दिया गया। बोगी के ऊपर से कुत्ते को उतरवाकर रवाना किया गया। ट्रेन रीवा से चलकर सतना, प्रयागराज, कानपुर और अलीगढ़ होते हुए खुर्जा पहुंची। जहां लोको पायलट को ट्रेन पर कुत्ता होने का संकेत मिला। तत्काल प्रभाव से आपातकालीन स्थिति में ट्रेन को रोक दिया गया। इसकी सूचना आरपीएफ के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद आरपीएफ के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को ट्रेन से हटाया। ट्रेन से हटने के बाद कुत्ता अन्य ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रेन करीब छह मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही। जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कुत्ते के ट्रेन पर होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पिछले स्टेशनों से ट्रेन पर सवार हुआ था कुत्ता
खुर्जा जंक्शन स्टेशन अधीक्षक घनश्याम मीणा ने बताया कि कुत्ता पिछले स्टेशनों से ट्रेन पर सवार हुआ था। जानकारी होने के बाद ट्रेन को करीब छह मिनट के लिए स्टेशन पर रोका गया। बोगियों से कुत्ते को हटाने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
..............
कोट:
ट्रेन के ऊपर कुत्ता मिलने की सूचना मिली थी। इसके बाद आरपीएफ की टीम ने कुत्ता हटाया। -एनएल मीना, आरपीएफ, खुर्जा प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।