Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsElectrocution Death of Contractor Sparks Protests in Dibai

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदाकर्मी की मौत, कोहराम

Bulandsehar News - डिबाई कस्बे में 24 वर्षीय संविदाकर्मी राजू की हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Sep 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

डिबाई कस्बा क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित हीरो एजेंसी के पास हाईटेंशन लाइन पर जंफर जोड़ रहे संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की खबर पाकर तहसीलदार सहित बिजली विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के ग्राम औरंगाबाद कसेर निवासी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह 24 वर्ष डिबाई कस्बा क्षेत्र के बिजलीघर पर बतौर संविदा कर्मी तैनात था। बताया जा रहा है कि संविदा कर्मी राजू उर्फ राजकुमार अपने साथी सतीश के साथ हाई टेंशन लाइन को जोड़ने गया था। खंबों पर स्मार्ट मीटर लगने के चलते हाई टेंशन लाइन पर शटडाउन चल रहा था। संविदा कर्मी राजू रेलवे रोड पर हीरो एजेंसी के पास हाई टेंशन लाइन के जंफर जोड़ने के लिए खंबे पर चढ़ा था। इसी दौरान करंट लगने से राजू नीचे गिर पड़ा। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की भनक लगते ही तहसीलदार ज्योतसना सिंह, नायब तहसीलदार लवीन कुमार, अधिशासी अभियंता विक्की गौड़, एसडीओ पुष्प देव, अवर अभियंता संजय कुमार सिंह आदि अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल पहुंचे परिजनों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी गुस्सा व्याप्त था। तहसीलदार सहित तमाम बिजली अधिकारियों ने परिजनों को आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोट----

शटडाउन के बाद कैसे करंट आया इसकी जांच कराई जाएगी। परिजनों को नियमानुसार शासकीय मदद दिलाई जाएगी।

-ज्योत्सना सिंह, तहसीलदार, डिबाई

मामले की गंभीरता से विभागीय जांच कराई जाएगी। परिजनों को विभागीय सहायता राशि दिलाए जाने का प्रयास रहेगा।

-विक्की गौड़, अधिशासी अभियंता, डिबाई

संविदाकर्मी की मौत पर गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

संविदा कर्मी राजू उर्फ राजकुमार पुत्र इंद्रपाल सिंह 24 वर्ष की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई थी। संविदा कर्मी की मौत पर गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने अवर अभियंता पर जान बूझ कर बिजली लगवाने का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जाम लगने की खबर पर एसडीएम कमलेश गोयल सीओ शोभित कुमार पुलिस फोर्स के साथ जाम स्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। जाम की खबर से विधायक चंद्रपाल सिंह भी पहुंच गए। गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने का भरसक प्रयास किया। गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीणों ने अवर अभियंता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। एसडीएम एवं सीओ ने तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जाम लगभग दो घंटे तक लगा रहा। पुलिस ने बल प्रयोग कर जाम लगा रहे लोगों को खदेड़ दिया। सीओ शोभित कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें