सात हजार बकायदारों के काटे बिजली कनेक्शन
Bulandsehar News - खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र में बकायदार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पिछले कई माह से बिल जमा करने की अपील की गई थी। अब तक करीब सात हजार कनेक्शन काटे जा चुके...
पावर कारपोरेशन के खुर्जा खंड डिवीजन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मौजूद बिल बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। जिससे बकायदार उपभोक्ताओं के बीच हलचल मची हुई है। एसडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पिछले कई माह से उपभोक्ताओं से बिजली बिलों को जमा करने की अपील की जा रही थी। जिसमें योजना के तहत लोगों ने लाभ भी लिया था। छूट भी दी गई। जिसमें पहला चरण 15 से 31 दिसंबर था। जिसमें ब्याज में 60 प्रतिशत मॉफ था। अब दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें 1 से 15 जनवरी समय दिया गया है। इस चरण में ब्याज में 50 प्रतिशत मॉफ है। इसी प्रकार तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी है। तीसरे चरण में ब्याज में 50 प्रतिशत मॉफ है। वहीं 50 हजार रुपये से अधिक बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अब तक करीब सात हजार लोगों के बिजली कनैक्शन काटे गए हैं। उधर, खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव जरारा, नागल, फजलपुर, रंजीत का नगला आदि गांव में उपभोक्ताओं के घरों के बिजली कनैक्शन कटने के बाद बिजली मीटर भी निकाले गए हैं। जिससे यहां के लोगों के बीच आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।