Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsEducation Ministry Issues Notice to Schools for ID Generation Failure Under U-DISE

अपार आईडी जनरेशन कार्य पूर्ण न होने पर विद्यालय को नोटिस

Bulandsehar News - केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यू-डाइस के तहत मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने पाया कि 100 विद्यालयों ने आईडी जनरेशन का कार्य पूरा नहीं किया है। इन्हें तीन दिन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on

केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित यू-डाइस के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं के अपार आईडी जनरेशन कार्य पूर्ण न होने पर विद्यालय संचालकों को नोटिस भेजा। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने केन्द्र सरकार की योजना प्रगति समीक्षा के दौरान यह पाया कि अद्यतन कुल 100 मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है। जबकि गत माह 137 विद्यालय शून्य प्रगति की श्रेणी में थे। जिसके कारण उच्च स्तर पर लगातार नाराजगी व्यक्त की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित 100 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों /प्रधानाध्यापकों को पुनः कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। यदि तय अवधि में कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो समस्त संबंधित विद्यालयों के द्वारा की जा रही लापरवाही व अनुशासनहीनता के कारण यू डाइस बंद करने तथा मान्यता प्रत्याहारण के संबंध में सक्षम प्राधिकारी को अवगत कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें