ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर किया सील
Bulandsehar News - बुधवार को औषधि निरीक्षक ने शिकारपुर के कपिल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की, जहां बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की गईं। संचालक कपिल चौधरी ड्रग लाईसेंस नहीं दिखा सके, जिसके चलते मेडिकल स्टोर को सील कर...
बुधवार को औषधि निरीक्षक ने शिकारपुर कस्बे में एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर बड़ी तादात में नशीली दवाएं जब्त कीं और मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा ड्रग लाईसेंस ना दिखा पाने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। औषधि निरीक्षक ए.के. आनंद ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर देर शाम को कस्बे में स्थित बालाजी मार्केट में चल रहे कपिल मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया तो वहां काफी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद की जिनको जब्त किया गया। वहीं जब मेडिकल स्टोर के संचालक कपिल चौधरी से ड्रग लाईसेंस मांगा गया तो वह लाईसेंस नहीं दिखा सके। ऐसे में बगैर ड्रग लाईसेंस के ही गैरकानूनी तरीके से चल रहे कपिल मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।