Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरDoctors Protest Across District After Assault on Emergency Medical Officer in Shikarpur

ईएमओ की पिटाई पर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर किया विरोध

शनिवार को शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की पिटाई के विरोध में जिलेभर के सीएचसी-पीएचसी पर दो घंटे ओपीडी बंद रही। एफआईआर दर्ज होने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 24 Aug 2024 11:50 PM
share Share

​शिकारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की पिटाई के मामले में शनिवार को जिलेभर के सीएचसी-पीएचसी पर सुबह दो घंटे ओपीडी बंद रही। डॉक्टरों द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए ​शिकारपुर पहुंचकर विरोध जताया गया। आरोपी पर एफआईआर दर्ज होने और गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों ने ओपीडी शुरु की। जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज चौधरी और सचिव डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार शाम ​शिकारपुर सीएचसी में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. योगेश आर्य के साथ एक युवक ने अभद्रता करते हुए पिटाई कर दी। शनिवार को कार्रवाई न होने पर जिलेभर में ओपीडी का दो घंटे तक कार्य बहिष्कार कर विरोध किया गया। सुबह आठ से 10 बजे तक सभी सीएचसी-पीएचसी पर ओपीडी सेवाएं बंद रही। एफआईआर दर्ज होने और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ओपीडी सेवा शुरु की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ. विकास राय एवं डॉ. आशीष मुद्गल, संयुक्त सचिव डॉ. सचिन भाटी, कोषाध्यक्ष डॉ. नवल किशोर, डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. रमित सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें