बुलंदशहर: डीएम ने किया आश्रय गृह-रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, सफाई के दिए निर्देश
Bulandsehar News - बुलन्दशहर के डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने खुर्जा के आश्रय गृह और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय गृह में साफ-सफाई और कर्मचारियों के संपर्क नंबर अंकित करने के निर्देश दिए। यात्रियों की...
बुलन्दशहर। डीएम ने खुर्जा पहुंचकर आश्चर्य गृह और खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। आश्रय गृह में साफ सफाई के निर्देश दिए। वहीं, रेलवे स्टेशन पर आश्रय ग्रे के कर्मचारी के नंबर जगह जगह अंकित करने के निर्देश दिए। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने गुरुवार रात खुर्जा के आश्रय गृह का स्थलीय निरीक्षण किया। वहां ठहरे लोगों से वार्ता कर आश्रय गृह की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। लोगों ने बताया कि रुकने के लिए कोई परेशानी नहीं है। आश्रय गृह खुला रहता है और कर्मचारी नियमित मिलते हैं। जिलाधिकारी ने आश्रय गृह में आने वाले व्यक्तियों का आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया। नियमित साफ-सफाई के निर्देश भी दिए। इसके बाद जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने खुर्जा सिटी रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन का भी निरीक्षण किया। स्टेशनों के वेटिंग रूम की व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही रात्रि में रुकने वाले यात्रियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्टेशन मास्टरों ने बताया गया कि समस्त स्टाफ को रैन बसेरों के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं। कोई यात्री रैन बसेरे में रुकना चाहता है, तब कर्मचारियों से संपर्क कर गाड़ी के माध्यम से यात्री को रैन बसेरे में ले जाते हैं। डीएम ने स्टेशन मास्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरे के कर्मचारियों के मोबाइल नंबर अलग-अलग स्थानों पर अंकित करा दें। जिससे यात्री स्वयं भी संपर्क कर रैन बसेरे में जा सके। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि नियमित पेट्रोलिंग कराते रहें जिससे कोई भी व्यक्ति शीतकालीन रात्रियों में बाहर न सोने पाए। अलग-अलग स्थानों पर अलाव भी जलाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।