टीबी मुक्त हुई 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित
जिला पंचायत सभागार में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये ग्राम पंचायतें 2023 में टीबी मुक्त हुई थीं। सभी...
जिला पंचायत सभागार में डीएम ने टीबी मुक्त हुई 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023 में टीबी से मुक्त हुई थीं। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये कार्य की प्रशंसा की। सीडीओ कुलदीप मीना ने सभी ग्राम प्रधानों से अपने ग्राम पंचायत में सम्भावित क्षय रोगियों की अधिक से अधिक जांच कराकर अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए कहा। सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सभी मानकों के विषय में अवगत कराया और उन सभी मानको पर कार्य करने के लिए कहा। जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीएम (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम (प्रशासन) डा. प्रशान्त कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।