Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरDM Honors 49 TB-Free Gram Panchayat Heads with Certificates and Gandhi Statues

टीबी मुक्त हुई 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया सम्मानित

जिला पंचायत सभागार में डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये ग्राम पंचायतें 2023 में टीबी मुक्त हुई थीं। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 2 Oct 2024 11:02 PM
share Share

जिला पंचायत सभागार में डीएम ने टीबी मुक्त हुई 49 ग्राम पंचायतों के प्रधानों को महात्मा गांधी की प्रतिमा और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ये ग्राम पंचायतें राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2023 में टीबी से मुक्त हुई थीं। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने सभी टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत किये गये कार्य की प्रशंसा की। सीडीओ कुलदीप मीना ने सभी ग्राम प्रधानों से अपने ग्राम पंचायत में सम्भावित क्षय रोगियों की अधिक से अधिक जांच कराकर अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने के लिए कहा। सीएमओ डॉ. विनय कुमार ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सभी मानकों के विषय में अवगत कराया और उन सभी मानको पर कार्य करने के लिए कहा। जिला क्षय रोग अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों को अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीएम (वि/रा) अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम (प्रशासन) डा. प्रशान्त कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें