डीएम ने 60 लाभार्थियों को दी टेलरिंग टूल किट
डीएम रविन्द्र कुमार ने टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत गुरुवार को कलक्ट्रेट में 60 लाभार्थियों को अधिकार प्रमाण पत्र के साथ टेलरिंग की टूलकिट प्रदान...
बुलंदशहर। संवाददाता
डीएम रविन्द्र कुमार ने टेलरिंग शॉप योजना के अंतर्गत गुरुवार को कलक्ट्रेट में 60 लाभार्थियों को अधिकार प्रमाण पत्र के साथ टेलरिंग की टूलकिट प्रदान की।
गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि. द्वारा संचालित टेलरिंग शॉप योजना के तहत टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम ने योजना के अंतर्गत 60 लाभार्थियों को दो सिलाई मशीन, एक प्रेस, दो स्टूल, स्टैंड, एक टूल किट एवं एक कैची का वितरण अधिकार प्रमाण पत्र के साथ किया। इस योजना के तहत लाभार्थियों को रॉ मैटेरियल की व्यवस्था हेतु एक हजार रुपये भी उनके खाते में दिए जा रहे हैं। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि कोई लाभार्थी सिलाई मशीन कार्य को सीखना चाहता है तो कौशल विकास मिशन के तहत लाभार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाए। साथ ही बीएसए को निर्देशित किया गया कि लाभार्थियों को रोजगार की व्यवस्था हेतु स्कूली बच्चों के ड्रेस आदि का कार्य कराया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि 1 माह बाद सत्यापन किया जाए कि सिलाई मशीन का सदुपयोग करते हुए लाभार्थियों द्वारा अपनी आजीविका चलाई जा रही है। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि योजनांतर्गत उपलब्ध कराई जा रही सिलाई मशीन का सदुपयोग करें। अपनी आजीविका को चलाते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करें। कार्यक्रम में सीडीओ अभिषेक पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल, बीएसए अखंड प्रताप सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित लाभार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।