प्रति यूनिट के अनुसार बांटा जाए राशन, जल्द करें केवाईसी
Bulandsehar News - प्रति यूनिट के अनुसार बांटा जाए राशन, जल्द करें केवाईसीप्रति यूनिट के अनुसार बांटा जाए राशन, जल्द करें केवाईसीप्रति यूनिट के अनुसार बांटा जाए राशन, ज
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित योजनाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में डीएम ने जीपीएस लगे ट्रकों से खाद्यान्न पहुंचाने, सभी कार्डधारकों को यूनिट के अनुसार राशन वितरित करने के निर्देश दिए। इस दौरान केवाईसी करने की धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जल्द केवाईसी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अन्नपूर्णा स्टोर का जल्द निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ, एडीएम प्रशासन, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी, आपूर्ति एवं विपणन शाखा के समस्त अधिकारी और निरीक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक में डीएम ने कहा कि पीडीएस के तहत पात्र गृहस्थी/अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न वितरित किया जाए। सिंगल स्टेज व्यवस्था के तहत भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से जीपीएस लगे ट्रकों के माध्यम से आवंटन के अनुसार निर्धारित रूट से खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर खाद्यान्न पहुंचने का सत्यापन नामित सत्यापन अधिकारी से कराया जाए। इसके बाद ही कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा के अनुसार निशुल्क वितरण किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र की दुकानों पर खाद्यान्न की पहुंचने का शत-प्रतिशत सत्यापन संबंधित से कराकर आख्या डीएसओ के माध्यम से दी जाए। बैठक में बताया कि जिले में निर्धारित लक्ष्य 75 के सापेक्ष अब तक 16 अन्नपूर्णा भवन (मॉडल शॉप) का निर्माण कराया गया है। इस पर डीएम ने शेष 59 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण जल्द पूरा कराने के लिए निर्देशित किया। कुल यूनिटों के सापेक्ष 61 प्रतिशत ईकेवाईसी मिली। उन्होंने पूर्ति निरीक्षकों को जल्द ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए। डीएम ने उचित दर की 34 रिक्त/निरस्त दुकानों पर जल्द नये उचित दर विक्रेता की नियुक्ति करने की कार्यवाही पूरी करने के लिए कहा। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।