Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDL Ed Exams Begin in District with Tight Security

डीएलएड में पहले दिन 14 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Bulandsehar News - जिले में डीएलएड की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच तीन केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहले दिन दो पालियों में परीक्षा थी और इसमें 14 छात्र अनुपस्थित रहे।

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 9 Aug 2024 12:02 AM
share Share
Follow Us on

जिले में डीएलएड की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा के बीच तीन केंद्रों पर शुरू हो गई हैं। पहले दिन दो पालियों में परीक्षा थी और इसमें 14 छात्र अनुपस्थित रहे। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया गया। दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सचल दल ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली। पहले दिन 1900 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। शासन ने डीएलएड की परीक्षाओं को कराने के लिए गत दिनों कार्यक्रम जारी कर दिया था। जिसके बाद गुरुवार से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। नगर क्षेत्र में परीक्षा कराने के लिए जीआईसी, गांधी बाल निकेतन व जीजीआईसी को केंद्र बनाया गया है। पहली पाली सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक चली इसमें 957 परीक्षार्थी पंजीकृत थे तो इसमें सात ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर पहुंचने पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई और उनके प्रवेश पत्र चेक किए गए। दूसरी पाली दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक चली इसमें भी 957 परीक्षार्थी पंजीकृत थे ओर सात ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में 1914 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 14 ने परीक्षा छोड़ दी और 1900 उपस्थित रहे। डायट प्राचार्य विमलेश विजयश्री ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। शासन की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाएं हुई हैं। सचल दल में शामिल प्रवक्ता डा. ललित यादव, बीईओ यशपाल सिंह व डा. पूनम ने केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की तलाशी लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें