Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDiwali ATM Cash Crisis People Struggle to Withdraw Money Amid Server Issues

त्योहारों पर कहीं खाली हुए एटीएम, तो कहीं सर्वर डाउन रहा

Bulandsehar News - दीवाली पर जिले के अधिकांश एटीएम खाली हो गए, जिससे लोगों को रुपये निकालने में कठिनाई हुई। चार दिन की बैंक छुट्टी के दौरान कई एटीएम में कैश नहीं था, और लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते रहे। कुछ एटीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 1 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

दीवाली पर जिले में अधिकांश एटीएम खाली हो गए तो कहीं सर्वर डाउन रहे। इसके चलते लोगों को रुपये निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भटकना पड़ा। एटीएम में कैश न होने के चलते लोगों को त्योहार पर खरीदारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। दीपावली के लिए बैंकों में चार दिन की छुट्टी है। छुट्टी के दिन ही बहुत से एटीएम खाली हो गए थे। रही सही कसर अगले दिन पूरी हो गई। जो लोग एटीएम से रुपये निकालकर खरीदारी करने के भरोसे थे, उन्हें बहुत परेशानी हुई। डीएवी तिराहा, रोडवेज स्टैंड अंसारी रोड, अस्पताल रोड, डीएम रोड आदि क्षेत्र के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं था। ऐसे में लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर भागते रहे। मगर, रुपये नहीं निकले। जिस एटीएम में कैश था, वहां पर लोगों की लाइन लगी थी। कुछ एटीएम में कम रूपये निकले। ऐसे में जिन्हें ज्यादा रुपये की जरूरत थी, उन्हें दो बार में रुपये निकालने पड़े। छुट्टी में बैंकों ने एटीएम में कैश डलवाने की बात कही थी, लेकिन अधिकांश बैंकों के एटीएम खाली ही रहे। एसबीआइ के बैंक शाखा वाले एटीएम में जरूर कैश डाला गया। ऐसे में इन एटीएम पर भीड़ लगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें