Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDivine Celebration Shri Krishna and Rukmini Wedding Narrated at Shrimad Bhagwat Katha

श्रीकृष्ण, रुक्मणि विवाह में खुशी से झूमे श्रद्धालु

Bulandsehar News - अनूपशहर के अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत कथा में डा. रामजीलाल शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणि के विवाह का वर्णन किया। श्रद्धालुओं ने भजनों पर आनंदित होकर नृत्य किया। इस अवसर पर विभिन्न मिठाइयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 March 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
श्रीकृष्ण, रुक्मणि विवाह में खुशी से झूमे श्रद्धालु

अनूपशहर। अग्रसेन भवन में श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास डा. रामजीलाल शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण, रुक्मणि विवाह का वर्णन किया। विवाह में भजनों पर श्रद्धालुओं ने ख़ुशी से झूम उठे। शुक्रवार को अग्रसेन भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बरसाना धाम से पधारे कथा व्यास डा. रामजीलाल शास्त्री ने श्रीमद भागवत कथा में रुक्मणि विवाह का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने 16 हजार कन्याओं से विवाह किया था। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने सभी राजाओ क़ो हराकर धर्म नीति से राजकुमारी रुक्मणी को द्वारका में लाकर उनका विधि पूर्वक पाणिग्रहण किया। आयोजकों की ओर से आकर्षक वेशभूषा में श्री कृष्ण व रुक्मणी विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया। महिलाओं ने बधाई गीत गाकर नृत्य किया। विवाह में नाना प्रकार की मिठाइयों का भगवान क़ो भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर ज्योति गर्ग, माया अग्रवाल, सीमा त्यागी, नीता, रूपा, कविता, शालनी गर्ग, अशोक गोयल, बृजेश नागल, अभय गर्ग, डा. पीके त्यागी, डा. ऋषि अग्रवाल, मुनेश शर्मा, विनीत बंसल, पराग गर्ग, राजू गोस्वामी, मनोज गोयल, शंकर लाल, रजनीश गर्ग आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें