डीएम ने बैंक मैनेजर्स को लगाई कड़ी फटकार
Bulandsehar News - जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बैंक मैनेजर्स को एक सप्ताह में लंबित आवेदनों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्वयं सहायता समूहों के बैंक क्रेडिट लिंकेज में प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और...
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बैंक मैनेजर्स को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में लम्बित आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में डेएनआरएलएम योजना के अंतर्गत जनपद के स्वयं सहायता समूहों को खाते और बैंक क्रेडिट लिंकेज सीसीएल एवं बीसी सखी कार्य में शिथिलता को लेकर बैंक के क्षेत्रीय प्रंबधकों/प्रबंधकों एवं जिला समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बैंक मैनेजरों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न देने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि गरीब महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु समूहों का क्रेडिट लिंकेज हेतु प्रतिदिन कैम्प लगाकर लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करें। बैंक शाखाएं समस्त लंबित बैंक क्रेडिट लिकेज की प्रकरण सहित फाइलों को निस्तारित कर स्वीकृत वितरित और आहरण सुनिश्चित करें। आगामी सप्ताह में शेष समूहों के बचत खाता भी खोलें। वहीं बीसी सखी में कार्य में तेजी लाए जाने हेतु एसबीआई के चारों पार्टनर एजेंसी के जिला समन्वयक को भी कड़ी फटकार लगाते हुए डीसीओ एसबीआई को निर्देशित करते हुए कहा कि बीसी सखी शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसमें लापरवाही किसी भी स्तर पर न बरती जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, डीसीएन आरएलएम सूबेदार सिंह,अग्रणी बैंक प्रंबधक अभिषेक गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।