जिला प्रदर्शनी का 21 मार्च से होगा आगाज
Bulandsehar News - डीएम श्रुति की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रदर्शनी 21 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक होगी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बारिश के कारण संजय बाजार में पानी भरने से दुकानदारों का...

डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला प्रदर्शनी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला प्रदर्शनी 21 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक होगी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन के समय बरसात होने से प्रदर्शनी मैदान में बने संजय बाजार में पानी भर जाने के कारण दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हो जाता है। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को उक्त बाजार में सडक निर्माण (इटर लॉकिंग) कराये जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रदर्शनी में स्थापित खराब हाईमास्क लाइटों को ठीक कराने व प्रदर्शनी से सम्बन्धित अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन डॉ. प्रशांत कुमार व समिति के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।