Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरDistrict DM Declares School Holidays Due to Rising Air Pollution

वायु प्रदूषण: सभी स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण डीएम ने कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आकर ऑनलाइन पढ़ाई करानी होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 20 Nov 2024 12:18 AM
share Share

जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर डीएम ने सभी बोर्ड के कक्षा एक से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अग्रिम आदेशों तक स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षकों को स्कूलों में प्रतिदिन आना होगा और वह बच्चों कीऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे। मौजूदा समय में जिले का एक्यूआई 416 है और इससे बच्चों को दिक्क्त हो सकती है। जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा। एनसीआर के जिलों में अत्याधिक प्रदूषण एवं धुंध होने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने जिले के बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, सीआईसीएसई, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड सहित अन्य तमाम सभी बोर्ड के स्कूलों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया है। बताया गया कि शिक्षक स्कूलों में आकर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराएंगे बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलाया जाएगा। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर दिए हैं कि वह प्रतिदिन स्कूलों में शिक्षकों को बुलाकर ऑनलाइन पढ़ाई कराते हुए विद्यालय के शिक्षण संबंधित कार्यों को कराएं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने बताया कि बेसिक स्कूलों में शिक्षक आकर नेट परीक्षा का कार्य करेंगे, इसके अलावा यू-डायस संबंधित कार्य प्रतिदिन रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करेंगे। स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति को देखा जाएगा। यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें