Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDistrict Bar Association Dispute Claims Validity of Elections and Registration

अधिवक्ताओं के एक पक्ष की नई कार्यकारिणी सोसायटी चिट फंड में पंजीकृत

Bulandsehar News - जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के बीच विवाद में एक पक्ष ने चुनाव को वैध मानते हुए चिट फंड मेरठ में पंजीकरण का दावा किया है। अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव और महासचिव शैलेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 18 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के मध्य विवाद में शुक्रवार को एक पक्ष ने अपने चुनाव को सही माने जाने और चिट फंड मेरठ में रजिस्टर्ड कराने का दावा किया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में एक पक्ष के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव, महासचिव शैलेन्द्र सिंह लोधी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 16 दिसंबर 2024 को हुए चुनाव में विजयी प्रत्याशियों की प्रबंध समिति की सूची को डिप्टी रजिस्टार सोसायटी चिट फंड मेरठ ने वर्ष 2024-25 की प्रबंध समिति को पंजीकृत कर चुनाव को वैध मान लिया है। इसके अनुसार अध्यक्ष पद पर सुमन कुमार सिंह राघव, महासचिव पद पर शैलेंद्र सिंह लोधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्षवर्धन दीक्षित, उपाध्यक्ष मुकुल गोस्वामी एवं तरीकत सोलंकी एवं अन्य चयनित पदाधिकारी हैं। इसकी जानकारी जिला जज को भेजने का भी दावा किया गया है।

उल्लेखनीय है कि डिस्ट्रिक्ट बार के दो चुनाव होने के बाद बीते दिनों बार काउंसिल आफ इंडिया ने पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा को ही आगामी आदेश तक बार का संचालन करने का दायित्व सौंपा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें