Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरDiploma Pharmacist Association Elections Sandeep Chaudhary Elected President Amid Controversy

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संदीप बने अध्यक्ष

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में संदीप चौधरी को अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में 102 फार्मासिस्टों ने मत डाला। मतगणना के दौरान एक युवक ने मत पत्र छीन लिया, जिससे प्रक्रिया स्थगित हुई। बाद में तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 24 Oct 2024 12:27 AM
share Share

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद को संदीप चौधरी, गुलवीर सिंह व प्रभात गौड, महामंत्री को मनोज शर्मा व नवीन शर्मा, उपाध्यक्ष को टेकचंद वशिष्ठ व चमन सिंह, सम्प्रेक्षक को सुभाषचंद व ब्रह्मस्वरूप और संयुक्त सचिव को मनोज भारद्वाज व ज्ञानेंद्र सिंह मैदान में उतरे। 106 मतदाताओं में चुनाव में 102 फार्मासिस्ट ने मत दिया। चार पदों की मतगणना होने के बाद एक बाहरी युवक ने मत पत्र को छीन लिया, संबंधित से सभी मतों को वापस लेकर सुरक्षित रखवा दिया गया। मतगणना स्थगित करने की मांग पर स्थगित कर दी गई। वहीं दूसरे पक्ष ने चार अक्तूबर को सीएमओ को पत्र देकर मतगणना पूर्ण कराकर परिणाम घोषित करने की मांग की। सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सात अक्तूबर, 10 अक्तूबर, 18 अक्तूबर को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए, लेकिन प्रत्याशी उपस्थित नहीं हुए। 21 अक्तूबर को अंतिम मौका देकर दोबारा बुलाया गया। इसी दिन प्रांतीय सचिव हेमंत चौधरी एवं मंडलीय सचिव संजीव शर्मा के अनुरोध पर तीन सदस्यीय टीम गठित कर मतगणना कराई गई। जिसकी वीडियाग्राफी भी कराई है। सभी मत सही व पूर्ण मिले। एसीएमओ एवं पर्यवेक्षक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार को 49, गुलवीर सिंह को 47, प्रभात गौड़ को पांच मत मिले और एक मत निरस्त हुआ। मंत्री पद पर मनोज शर्मा को 51, नवीन शर्मा को 48 व तीन मत निरस्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर टेकचंद वशिष्ठ को 57, चमन सिंह को 40 व पांच मत निरस्त, संयुक्त मंत्री के लिए ज्ञानेंद्र सिंह को 52, मनोज भारद्वाज को 47 व तीन मत निरस्त, सम्प्रेक्षक पद पर ब्रहम स्वरूप को 49, सुभाष चंद को 48 व पांच मत निरस्त हुए। निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. जगदीश पाल तेवतिया ने बताया कि विजेताओं को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें