डिजिटल लाइब्रेरी से नौनिहाल बढ़ाएंगे ज्ञान

परिषदीय स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाया जाएगा। स्कूलों को कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 8 May 2021 06:31 PM
share Share

बुलंदशहर। संवाददाता

परिषदीय स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राओं का ज्ञान बढ़ाया जाएगा। स्कूलों को कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन दिए जाएंगे, वह डिजिटल लाइब्रेरी पर ऑनलाइन पुस्तकों के भंडार को पढ़ा सके। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में होगी। स्कूल महानिदेश के आदेश आने के बाद विभाग द्वारा लाइब्रेरी के लिए जल्द स्कूलों का चयन कर लिया जाएगा।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधारने के लिए शासन द्वारा पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। छात्रों को अंग्रेजी विषय में तेज तर्रार करने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाए गए हैं। जिले में करीब 100 परिषदीय स्कूलों में इस समय अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई चल रही है। मगर अब शासन स्तर से इन स्कूलों में और सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। बताया गया कि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएंगी ।

कोट ---

अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया शासन स्तर से चल रही है। स्कूल खुलने के बाद इसके बारे में कुछ कहा जा सकेगा। शासन से आदेश आने का इंतजार है। स्कूल महानिदेशक की जो गाइड लाइन होगी उसके आधार पर कार्यवाही होगी।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें