धनौरा कांड: घटना को लेकर मौन साधे हैं ग्रामीण
Bulandsehar News - धनौरा गांव में रविवार को मेन रोड पर बेखौफ बदमाशों की फायरिंग में युवक संदीप की उपचार के दौरान मौत तथा गनर समेत तीन लोगों के घायल होने के बाद पुलिस...
ककोड़। धनौरा गांव में रविवार को मेन रोड पर बेखौफ बदमाशों की फायरिंग में युवक संदीप की उपचार के दौरान मौत तथा गनर समेत तीन लोगों के घायल होने के बाद पुलिस के आलाअधिकारियों की तैनाती के बाद भी ग्रामीण मौन साधे हुए हैं। जबकि घटना के समय रोड़ पर चहलपहल के साथ फायरिंग होते हुए लोगों ने देखा। परंतु कोई भी ग्रामीण घटना के बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना के बाद से ही गांव मे सन्नाटा पसरा हुआ है।
---
रात में ही कर दिया गया मृतक संदीप का अंतिम संस्कार
ककोड़। धनौरा में रविवार को फायरिंग में घायल संदीप पुत्र धर्मपाल की उपचार के दौरान मौत होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था रात में ही पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा ।देररात गांव पहुंचे शव का अंतिम संस्कार संगीनों के साए में कर दिया गया। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।