Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDevotional Bhagwat Katha Celebrated with Enthusiasm in DM Road Park

जीव का बेड़ा पार करेगी श्रीमद्भागवत कथा : सुमेधानंद

Bulandsehar News - काष्णि श्री बांके बिहारी मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में स्वामी सुमेधानंद जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि गिरिराज जी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 27 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

काष्णि श्री बांके बिहारी मित्र मंडल के तत्वावधान में नगर के डीएम रोड स्थित श्री नर्वदेश्वर धाम पार्क में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पंचम दिवस में कथाव्यास स्वामी सुमेधानंद जी महाराज ने कहा कि जो श्रद्धालु गिरिराज जी की परिक्रमा सच्चे हृदय से लगता है उसके सभी संकट कट जाते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सदैव उन पर बनी रहती है। महाराज प्रसंग में श्रीकृष्ण बाल लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बालकपन से अपनी लीलाओं को दिखाने का कार्य किया राक्षसी पूतना का वध कर कनकी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्रदेव के प्रकोप से अपने भक्तों की रक्षा की। श्रीकृष्ण ने कंस का वध किया कृष्ण ने अपनी बंसी की मधुर तान से सभी भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए और श्रीकृष्ण के जयकारों से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया। कथा के मुख्य यजमान समाज सेवी संजय गोयल व उनकी पत्नी डौली गोयल रहीं। इस अवसर पर सुनील माहेश्वरी, अजय मित्तल, गोपाल कृष्ण, अमित गर्ग ,राधेश्याम गुप्ता, राजकुमार बंसल, विपुल अग्रवाल, अक्षिता अग्रवाल, वंदना शर्मा, नीना माहेश्वरी, सीमा व तनुज गोस्वामी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें