Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDevotees Take Sacred Dips in Ganges on Purnima at Anupshahr

बुलंदशहर : पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने उमड़े श्रद्धालु

Bulandsehar News - बुलंदशहर के अनूपशहर में पौष माह की पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालु कड़ाके की ठंड में मस्तराम घाट, शिव स्वरूप घाट आदि स्थानों पर पहुंचे और गंगा की आरती, यज्ञोपवीत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 13 Jan 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। पौष माह की पूर्णिमा पर आसपास क्षेत्र तथा विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने छोटी काशी अनूपशहर, अहार, कर्णवास, राजघाट, रामघाट, नरोरा में गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में हजारों श्रद्धालुओं ने पूर्णिमा से एक दिन पूर्व ही नगर पहुंचने के बाद धर्मशाला, आश्रम आदि स्थानों पर डेरा जमा लिया था। सोमवार सुबह कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं ने नगर के मस्तराम घाट, शिव स्वरूप घाट, परशुराम घाट, लाल महादेव घाट, पुल के दोनों ओर बने अस्थाई घाटों पर हर-हर गंगे जय घोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर यज्ञोपवीत, हवन-पूजन, गंगा की आरती आदि संस्कार संपन्न कराये। मनोकामना पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं ने भगवान सत्यनारायण कथा का श्रवण कर पुरोहितों से आशीर्वाद प्राप्त किया। सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें