Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDevotees take a dip in the Ganges on Maghi Purnima

माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई

Bulandsehar News - माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। माघ मास की पूर्णिमा पर गंगा तटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 27 Feb 2021 05:40 PM
share Share
Follow Us on

नरौरा। संवाददाता

माघी पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। माघ मास की पूर्णिमा पर गंगा तटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा तटों पर आगमन रहा।

विद्वानों के अनुसार माघ पूर्णिमा के स्नान का अत्यंत महत्व है। शास्त्रों में उल्लेख है कि जो श्रद्धालु माघ मास में गंगा में स्नान नही कर पाते हैं। वे यदि माधी पूर्णिमा पर स्नान करते हैं तो उन्हें पूरे माघ मास के स्नान का पूर्ण फल मिलता है। नरौरा के गांधी घाट, बासी घाट व नरवर घाट के अलावा क्षेत्र के रामघाट व राजघाट गंगा तीर्थ पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक स्नान कर इस विशेष पूर्णिमा पर पुण्य लाभ उठाया।

शनिवार को न अधिक सर्दी न गर्मी होने के कारण मौसम सुहावना रहा। स्नानार्थियों ने पुरोहितों से स्नान के बाद विशेष हवन, रूद्राभिषेक भी कराए। जबकि कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा तटों पर कथा, कालसर्प दोष निवारण, कुम्भ विवाह, मुंडन संस्कार आदि धार्मिक कार्य सम्पन्न कराए। क्षेत्र के अलीगढ, हाथरस, सांसनी, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, चंदौसी बदायुं, बबराला के अलावा दिल्ली आदि क्षेत्र के श्रद्धालु स्नान एवं इन धार्मिक आयोजनों की निवृत्ति को गंगा तटों पर पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें