वातावरण शुद्धि के लिए श्रद्धालुओ ने किया यज्ञ
तहसील क्षेत्र के गांव जौली में कोरोना काल के चलते वातावरण शुद्धि के लिए श्रद्धालुओ ने साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन...
सिकंदराबाद। संवाददाता
तहसील क्षेत्र के गांव जौली में कोरोना काल के चलते वातावरण शुद्धि के लिए श्रद्धालुओ ने साप्ताहिक यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को विधि विधान के साथ गांव में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में किया गया।श्रद्धालुओं का मानना है वातावरण शुद्ध होने से कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आयेगी। यज्ञ में प्रतिदिन श्रद्धालु लोक कल्याण के लिए आहुतियां देते हैं। गांव में बीमारी के चलते 12 लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने यज्ञ का आयोजन किया। श्रद्धालु यज्ञ के समापन पर ईश्वर से कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रार्थना करते हैं। यज्ञ के आयोजन में जिले भगत, प्रकाश, घासीराम, हवलदार, चंद्रपाल, ब्रजवासी पंडित, बलराज मावी, कपिल, सुमित, अमित, देवराज मावी समेत आदि का सहयोग रहा।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।