श्रीकृष्ण के विचारों को जीवन में लाएं: विजय कृष्ण महाराज
श्री श्याम सखा युवा मंडल के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस में कथावाचक विजय कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला और गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। श्रद्धालु भाव विभोर हो गए, और माहौल...
श्री श्याम सखा युवा मंडल के तत्वावधान में श्री राजराजेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस के पावन प्रसंग में कथावाचक विजय कृष्ण महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कथाव्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने बालकपन से अपनी लीला दिखाने का कार्य किया। राक्षसी पूतना का वध किया, कनकी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र देव के प्रकोप से अपने भक्तों की रक्षा की। श्रीकृष्ण ने अपनी बंसी की मधुर तान से सभी भक्तों को आनंद की अनुभूति कराई। कथा के मुख्य यजमान एनके गांगुली व स्वाति गांगुली रहे। इस अवसर पर संजय गोयल, अतुल कृष्ण दास, दीपेन गांगुली ,अनिल गुप्ता, विकास अग्रवाल, हर्षित तायल ,संजीव तायल, मीनाक्षी तायल, मनोज तायल ,आशु वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।