100 बेड राजकीय अस्पताल में नौ डाक्टर समेत 18 को मिली तैनाती
Bulandsehar News - -अभी तक डाक्टरों की तैनाती न होने से मरीजों को लौटना पड़ रहा था वापस-अभी तक डाक्टरों की तैनाती न होने से मरीजों को लौटना पड़ रहा था वापस-अभी तक डाक्टर
डिबाई क्षेत्र में बने 100 बेड राजकीय अस्पताल में शासन ने डाक्टर और पेरामेडिकल स्टाफ की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है। इनके नियुक्ति मिलने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी। अभी तक डाक्टर और अन्य स्टाफ न होने से क्षेत्र के लोगों को बिना उपचार के लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र में पिछले छह साल से 100 बेड राजकीय अस्पताल बनकर तैयार है और स्टाफ की तैनाती न होने से लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। लोगों द्वारा डाक्टरों की तैनाती की मांग किए जाने पर विशेष सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें तीन ईएमओ, दो पैथोलॉजिस्ट और एक-एक रेडियोलॉजी, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक व निश्चेतक को तैनाती दी है। साथ ही तीन फार्मासिस्ट, दो कनिष्ठ सहायक व एक-एक डेंटल हाईजिनिस्ट और नेत्र सहायक आदि को तैनाती मिली है। इन सभी को तत्काल तैनाती लेने के निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. विनय कुमार सिंह ने बताया कि सभी के नियुक्त होने से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।