Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDeplorable Condition of Prem Nagar Residents Demand Urgent Repairs and Solutions

बोले बुलंदशहर:::: प्रेमनगर मे तारों का जाल, सड़कों का बुरा हाल

Bulandsehar News - -तारों के मकड़जाल से भी राहत मांग रहे हैं लोग -आवारा कुत्तों की वजह

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 19 March 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
बोले बुलंदशहर:::: प्रेमनगर मे तारों का जाल, सड़कों का बुरा हाल

बुलंदशहर। शहर के पॉश इलाकों में शामिल प्रेमनगर की हालत इन दिनों बेहद खराब है। क्योंकि इस मोहल्ले की मुख्य सड़क जर्जर हालत में पहुंच गई है। जिस वजह से लोगों को आवागमन प्रभावित हो रहा है। मोहल्ले में सीवर लाइन तो बिछा दी गई, लेकिन अभी तक इसे सुचारू नहीं किया गया है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से यहां की सड़क बनाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक इस ओर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इसके अलावा मोहल्ले में तारों के मकड़जाल की भी समस्या है। जिसका आज तक कोई निदान नहीं हो सका है। इसके अलावा मोहल्ले में जगह-जगह आवारा कुत्तों का आंतक है। जिस वजह से लोग घरों से बाहर निकलते वक्त डरते हैं कि कहीं कुत्तों का झुंड हमला ना कर दें।

शहर के सबसे बड़े चौराहा और व्यस्त कालाआम से डीएम आवास की तरफ चलते ही चंद कदमों की दूरी पर प्रेमनगर मोहल्ला स्थित है। यह वार्ड-33 के तहत आता है। जिसकी आबादी करीब 56 सौ के आसपास होगी। जबकि यहां पर वोटर्स की संख्या 48 सौ है। कहने तो यह मोहल्ला पॉश इलाकों में आता है। लेकिन विकास की बात करें तो मोहल्ले का मुख्य मार्ग इन दिनों काफी खस्ताहाल हो गया है। मुख्य मार्ग के नहीं बनने से मोहल्ले के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इस मार्ग से हर दिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। मुख्य मार्ग का जर्जर होना काफी गंभीर बात है। कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की जा चुकी है। उसके बाद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों ने यहां की सड़क बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन चुनाव बीते हुए सालों गुजर चुके हैं। अभी तक जनप्रतिनिधियों ने सड़क बनाने की दिशा में कोई काम ही शुरू नहीं कराया है।

कहने को तो मोहल्ले में सीवर लाइन बिछाई गई थी। वर्तमान में यह लाइन चालू नहीं है। जिस वजह से कई परिवार के लोगों को असुविधा होती है। सीवर लाइन को जल्द से जल्द चालू कराया जाना चाहिए। ताकि मोहल्ले के लोगों को राहत मिल सके। सीवर लाइन चालू नहीं होने से नालियों में गंदगी फैली रहती है। सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से मोहल्ले की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सकता है। इसलिए नगर पालिका के अधिकारियों को अधिक से अधिक सफाई कर्मचारियों की भर्ती करनी चाहिए।

गोवंशों का गोबर बहता है नालियों में

मोहल्ले में कुछ परिवार के लोगों ने गोवंश भी बांध रखे हैं। इन गोवंशों का गोबर नालियों में बहा दिया जाता है। जिस वजह से अधिकांश नालियों में गंदगी जमा रहती है। कहने तो यहां पर सफाई व्यवस्था बेहतर है, लेकिन यदि गोवंशों का गोबर लोग नालियों में बहाने के बजाय उनके उपले बनाने का काम करेंगे तो मोहल्ला और भी साफ रह सकता है।

-------

बंदरों और कुत्तों का है खूब आतंक

प्रेमनगर में आवारा कुत्तों और खूंखार बंदरों का आतंक चरम पर है। स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गलियों में कुत्ते घरों के बाहर बैठे रहते हैं। यदि मोहल्ले से कोई दो पहिया वाहन निकल जाता है तो कुत्तों का झुंड उनके पीछे दौड़ लगाना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा घरों की छतों पर खूंखार बंदरों का आंतक है। यदि किसी व्यक्ति का मकान खुला रह जाए तो बंदर रसोईघर तक पहुंच जाते हैं। जिसके बाद वह सामान को तितर-बितर भी कर देते हैं। बंदरों और कुत्तों से निजात दिलाने की मांग प्रेमनगर के लोगों ने की है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नगर पालिका के अधिकारियों को युद्धस्तर पर अभियान संचालित करना चाहिए। ताकि खूंखार बंदरों और कुत्तों से निजात मिल सके। यह समस्या पूरे शहर में है। जिसका निदान होना बेहद आवश्यक है।

-----

कब बनेगा मुख्य मार्ग

मोहल्ले के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्य मार्ग के नहीं बनने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी है। सड़क बनवाने के लिए मोहल्ले के लोग सभासद से कई बार आग्रह कर चुके हैं। इसके अलावा नगर पालिका के अधिकारियों से लिखित में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। उसके बाद भी मोहल्ले की सड़क नहीं बन सकी है। जिस वजह से मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत होती है। जर्जर सड़क होने की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। क्योंकि इस मार्ग का प्रयोग डीएम रोड से मोती बाग की तरफ निकलने वाले वाहन चालक प्रयोग करते हैं। इसलिए इस मार्ग को बनना बेहद आवश्यक है। ताकि वाहन चालकों को राहत मिल सके। वाहनों की रफ्तार नियंत्रित रखने के लिए यहां पर रंबल स्ट्रिप भी बनने चाहिए। ताकि हादसों पर अंकुश लग सके।

---------

तारों के मकड़जाल से मिलनी चाहिए निजात

प्रेमनगर के लोगों ने बताया कि तारों का मकड़जाल मोहल्ले की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करता है। कई स्थानों पर तारों का मकड़जाल बना हुआ है। कई बार पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से इस दिक्कत को ठीक कराने की मांग की जा चुकी है। अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल सका है। आए दिन जर्जर तार टूट जाते हैं। जिस वजह से बिजली आपूर्ति भी प्रभावित रहती है। कई जगह पर तार नीचे की तरफ झूल रहे हैं। इन्हें भी ठीक कराना चाहिए। ताकि मोहल्ले के लोग हादसे का शिकार ना हो।

-------

मोहल्ले के लोगों का दर्द जानिए

मुख्य मार्ग का जर्जर होना गंभीर बात है। इस सड़क को बनाने का काम होना चाहिए। ताकि लोगों का आवागमन प्रभावित ना हो। जल्द से जल्द अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

-गोपी चंद

सीवर लाइन तो बिछा दी गई,लेकिन इसे अभी तक चालू नहीं कराया गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द इस लाइन को चालू करना चाहिए।

-अशोक कुमार शर्मा

बंदरों और कुत्तों का मोहल्ले में काफी आतंक है। नगर पालिका के अधिकारियों को अभियान चलाकर खूंखार बंदरों और कुत्तों को जंगल में छोड़ने का काम करना चाहिए।

-तनुज

सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से मोहल्ले में और बेहतर व्यवस्था बनाई जा सकती है। इसलिए नगर पालिका के अधिकारियों को कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर विचार करना चाहिए।

-हरेंद्र सिंह

गोवंशों के गोबर नालियों में बहते रहते हैं। जिस वजह से लोगों को असुविधा होती है। गोवंशों का गोबर उपले बनाने के लिए प्रयोग होना चाहिए। ताकि गंदगी ना हो।

-शांतनु

मुख्य मार्ग बन जाएगा तो मोहल्ले के लोगों की समस्या अपने आप हल हो जाएगी। सभासद से कई बार सड़क बनवाने की गुहार लगाई जा चुकी है।

-कपिल मोहन

उत्पाती बंदर घरों में रखे सामान को तितर-बितर कर देते हैं। जब मोहल्ले के लोग उन्हें खदेड़ते हैं तो अक्सर यह बंदर लोगों पर हमला कर देते हैं। जिससे काफी दिक्कत होती है।

-प्रिंस

सीवर लाइन के चालू नहीं होने से काफी दिक्कत है। नगर पालिका के अधिकारियों को जल्द से जल्द सीवर लाइन को चालू करना चाहिए। ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।

-विपिन भारद्वाज

तारों के मकड़जाल की समस्या से निजात मिलनी चाहिए। पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को इस प्रकार व्यवस्था बनानी चाहिए कि तार नीचे की तरफ ना झुके।

-अभिनव

मोहल्ले में जगह-जगह सड़क जर्जर हो चुकी है। मुख्य मार्ग के साथ-साथ गलियों में भी सड़क बननी चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

-देश मोहन सिंह रावत

------

सुझाव::

1.मोहल्ले के मुख्य मार्ग को तत्काल बनवाया जाए। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।

2.मोहल्ले में बंद पड़ी सीवर लाइन को जल्द से जल्द चालू किया जाए।

3.तारों के मकड़जाल को हटाने की व्यवस्था होनी चाहिए।

4.बंदरों और कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान संचालित होना चाहिए।

5.मोहल्ले में बेहतर साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की संख्या बढ़नी चाहिए।

शिकायत::

1.मुख्य मार्ग के नहीं बनने से लोगों के आवागमन में काफी दिक्कत।

2.बंद पड़ी सीवर लाइन के चालू नहीं होने से मोहल्लेवासी है परेशान।

3.जर्जर तारों को ठीक प्रकार से करने की होनी चाहिए व्यवस्था।

4.बंदरों और कुत्तों की समस्या से मिलनी चाहिए निजात।

5.सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ने से और बेहतर होगी व्यवस्था।

--------

कोट:

प्रेमनगर के मुख्य मार्ग को जल्द बनवाने का काम होगा। मोहल्ले में सीवर लाइन चालू नहीं है तो इसे भी जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा। मोहल्ले के लोगों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

-दीप्ति मित्तल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, बुलंदशहर

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें