Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरDengue Cases Surge in District 48 Confirmed 22 Suspected Amid Ongoing Health Crisis

डेंगू का नहीं थम रहा प्रकोप, एक सप्ताह में 19 मरीज मिले

जिले में डेंगू और डेंगू संदिग्ध के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले सप्ताह 19 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 5 लोगों की एनएस-1 किट से रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। अब जिले में डेंगू के कुल 48 केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 23 Nov 2024 11:03 PM
share Share

जिले में डेंगू और डेंगू संदिग्ध के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जिलेभर में पिछले सप्ताह जांच कराने पर 19 मरीजों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं जिला अस्पताल में डेंगू से मिलते-जुलते लक्षण वालों की ब्लड जांच कराने पर एक मासूम समेत पांच लोगों की एनएस-1 किट से रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके बाद जिले में डेंगू के कुल 48 केस और डेंगू संदिग्ध के अब 22 मामले हो गए हैं। वायरल बुखार, टायफाइड, डेंगू और मलेरिया का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ठंड की दस्तक के बाद भी लोग बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। इस सप्ताह जिला अस्पताल की इमरजेंसी एवं ओपीडी में आए मरीजों में डेंगू, मलेरिया व टायफाइड लक्षण होने पर जांच कराई गई। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नज्जार अहमद ने बताया कि इस सप्ताह ऊंचागांव निवासी 48 वर्षीय युवक, जहांगीराबाद क्षेत्र निवासी 12 वर्षीय किशोर, बीबीनगर क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय किशोर, खुर्जा क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय युवक, शिकारपुर क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय युवक, गुलावठी नगर निवासी 10 वर्षीय बच्ची, तौली क्षेत्र में 51 वर्षीय युवक, अरनिया निवासी 44 वर्षीय महिला और सिकंदराबाद नगर निवासी 24 वर्षीय युवती व 38 वर्षीय महिला, औरंगाबाद नगर क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती व 15 वर्षीय किशोर, पहासू क्षेत्र में 46 वर्षीय युवक व 32 वर्षीय युवती, डिबाई क्षेत्र निवासी 21 व 30 वर्षीय युवक व 76 वर्षीय वृद्धा और नगर के यमुनापुरम निवासी 37 वर्षीय महिला, मोहनकुटी निवासी 50 वर्षीय महिला, शिवलोक कालोनी निवासी 37 वर्षीय युवक डेंगू जांच में पॉजिटिव मिले हैं। अब कुल केस 48 हो गए हैं। इसमें डेंगू के एक मरीज की मौत हो चुकी है। बताया कि जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में करीब 120 मरीजों की एनएस-1 किट से जांच की गई। इसमें फैसलाबाद निवासी चार साल के मासूम, जटपुरा निवासी 11 व 12 साल के किशोर, यमुनापुरम निवासी 27 वर्षीय महिला और मोहनकुटी निवासी 50-50 वर्षीय महिला एवं युवक की एनएस-1 किट से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में सभी सावधानी बरतें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें