किसानों की समस्याओं को लेकर करेंगे प्रदर्शन : चौ.नीरपाल सिंह
Bulandsehar News - शनिवार को कस्बा दौलतपुर कलां स्थित मिलन गार्डन में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया...
शनिवार को कस्बा दौलतपुर कलां स्थित मिलन गार्डन में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के बैनर तले सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने सरकार से गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं को हल करने की मांग की अन्यथा संगठन सड़कों पर उतर कर जन आन्दोलन चलाऐगा ।शनिवार को कस्बा दौलतपुर कलां में मिलन गार्डन के प्रांगण में सदभावना सम्मेलन का आयोजन किया गया। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज किसान अपने गन्ने को सही समय से मिल पर नहीं डाल पाया है और न ही गन्ना पेमेन्ट हुआ है। बिजली के बिलों, खाद्य पदार्थों, गैस सिलैन्डर की बढती कीमत ने गरीब किसान मजदूरों की रसोई को ठन्डा कर दिया है सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के चलते आज जनता दुख के आंसू रो रही है। बढती महंगाई पर लगाम लगाएं अन्यथा भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन सड़कों पर उतरकर जन आन्दोलन चलाएगी। सम्मेलन की अध्यक्षता तेजपाल चौहान ने की संचालन नीरपाल चौधरी ने किया। वक्ताओं में उषा चन्द्रा, गीता पुन्डीर,चौधरी रणसिंह, दिनेष तौमर, षिषौली,जमाल चौधरी, पोपाई,प्रिस कुमार,मौहम्मद तालिब और राजवीर सिंह ने सम्बोधित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।