Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDemand for New District Named After Kalyan Singh by District Formation Struggle Committee

बाबू कल्याण सिंह जिला बनाने की मांग

Bulandsehar News - जिला निर्माण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर नया जिला बनाने की मांग की है। पत्र में अनूपशहर, डिबाई और शिकारपुर तहसील को मिलाकर नया जनपद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 3 Dec 2024 11:46 PM
share Share
Follow Us on

जिला निर्माण संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से नया जिला बनाने की मांग की। मंगलवार को जिला निर्माण संघर्ष समिति द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर नया जिला बनाए जाने की मांग की है। पत्र में अवगत कराया है कि अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर तहसील को मिलाकर कल्याण सिंह के नाम से नया जनपद का सृजन किया जाए। अनूपशहर नगर में एडीजे कोर्ट, विश्वविद्यालय, गंगा के किनारे अनेक सुंदर पौराणिक मंदिर तथा विशाल घाट बने हुए हैं। यदि अनूपशहर को कल्याण सिंह जिला बनाया जाता है, तो सरकार को अनेक सुविधाएं पहले से ही मौजूद मिलेगी। इस नगर में ग्राम समाज के पास पर्याप्त भूमि है। जिसका जनपद सृजन करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। ज्ञापन पर जिला निर्माण संघर्ष समिति के प्रदीप गोयल, किशोरी लाल शर्मा, गोविंद अग्रवाल, भूपेंद्र लोधी, पप्पू लोधी, राजू सैनी, मदन लाल सैनी, अनूप कुमार, अशोक कुमार गर्ग आदि के हस्ताक्षर थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें