गोकशों से साठगांठ कर दिल्ली के व्यक्ति को केस में फंसाया
कोतवाली देहात के उपनिरीक्षक ने एक अज्ञात मुकदमे में दिल्ली के नगमा के पति अकरम को गलत तरीके से फंसा दिया। अकरम का नाम एफआईआर में बिना किसी आधार के जोड़ा गया, जबकि वह बुलंदशहर में थे। नगमा ने एसपी सिटी...
कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र के एक उपनिरीक्षक ने अज्ञात में दर्ज मुकदमे में दिल्ली के व्यक्ति को फंसा दिया। उच्च न्यायालय में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज होने की गलत जानकारी दाखिल कर दी गई। एसपी सिटी ने मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दिल्ली के थाना भजनपुरा के नूर इलाही क्षेत्र निवासी नगमा ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर बताया कि कोतवाली देहात में कुछ माह पहले अज्ञात में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। एफआईआर में उसके पति अकरम का नाम नहीं था, किंतु उपनिरीक्षक द्वारा किसी आरोपी के कहने पर उसके पति का नाम भी मुकदमे में शामिल कर दिया गया। उसके पति बुलंदशहर आए ही नहीं थे, फिर भी उन्हें मुकदमे में फंसा दिया गया। पति की मोबाइल लोकेशन एवं सीडीआर भी निकाली जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि 21 नवंबर को उसके पति की उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लगी हुई थी। उपनिरीक्षक द्वारा गलत जानकारी दाखिल कर दी गई। उपनिरीक्षक द्वारा उसके पति पर पांच मुकदमें दर्ज होना बताया गया है, जो गलत हैं। पीड़िता ने एसपी सिटी ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए उसके पति को गलत फंसाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पीड़िता ने यह भी बताया कि कुछ गोकशों से साठगांठ कर उसके पति को जान-बूझकर गलत फंसाया गया है। ऐसे में उसके पति को बिना जांच किए फंसाने वाले उपनिरीक्षक एवं आरोपी पक्ष की कॉल डिटेल की भी जांच की जाए। एसपी सिटी ने मामले में जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।