Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDacoits Attack Woman with Sharp Weapon in Bulandshahr Police Initiate Investigation

गालियां देने के विरोध पर घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला

Bulandsehar News - बुलंदशहर के नई मंडी क्षेत्र में दबंगों ने गालियां देने का विरोध करने पर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
गालियां देने के विरोध पर घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला

बुलंदशहर। कोतवाली देहात की नई मंडी क्षेत्र में स्याना रोड स्थित काशीराम आवासीय कालोनी में दबंगों ने गालियां देने का विरोध करने पर एक घर में घुसकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद आरोपी उसे भविष्य में जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में स्याना रोड स्थित काशीराम आवासीय योजना में रहने वाले रामचंदर पुत्र श्यामलाल ने तहरीर देकर बताया कि 23 अप्रैल की दोपहर उसकी पत्नी गंगा घर के अंदर कामकाज कर रही थी। आरोप है कि तभी कालोनी में ही रहने वाले आरोपी अजय उर्फ मल्ली एवं गौरव ने उनके घर के सामने गालियां देनी शुरू कर दी। इस पर पीड़ित की पत्नी गंगा ने गालियां देने का विरोध किया तो उक्त दोनों आरोपी घर के अंदर घुस आए। आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी पत्नी गंगा के सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। उसके बाद भी आरोपियों ने लात-घूंसों से उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। शोर सुनकर लोगों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी भविष्य में जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार घायल पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसके सिर में 11 टांके भी आए हैं। अब उन्हें जानमाल का खतरा भी बना हुआ है। देहात पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ मल्ली और गौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें