पहासू के भट्ठा कारोबारी से ऑनलाइन 1.30 लाख रुपये ठगे
Bulandsehar News - पहासू के भट्ठा कारोबारी मनोज शर्मा से साइबर ठगों ने एक लाख तीस हजार रुपये ठग लिए। 9 दिसंबर को एक डॉक्टर के नाम से फोन आया, जिसमें ईंटों की डिलीवरी के लिए पेमेंट करने को कहा गया। ठग ने बारकोड स्कैन...
पहासू के भट्ठा कारोबारी से साइबर ठगों ने एक लाख तीस हजार ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहासू के गांव नगला घनश्याम निवासी भट्ठा कारोबारी मनोज शर्मा के अनुसार विगत 9 दिसंबर को उसके पर किसी डॉक्टर मुकेश की काल आई और 35 हज़ार ईंट भेजने की बात कही तथा ईंट और भाड़े के पेमेंट को वाट्सएप पर भेजने को कहा। ठग ने पेमेंट के लिए बारकोड को स्कैन करने का आग्रह किया। कहा कि उसका बेटा आर्मी में है,वह ऑनलाइन पेमेंट कर देगा। उसके बाद अन्य नम्बर से फोन आया कि एक लाख रुपये आर्मी के अकाउंट से भेज रहा हूँ इसके लिए एक बारकोड स्कैन करना होगा।,उसके स्कैन करते ही आपके खाते में पैसे पहुंच जाएंगे।
जब मनोज कुमार के ओ आर कोड स्कैन करने पर पैसे नहीं आये तो आरोपी ने किसी दूसरे नंबर से स्कैन करने को कहा। मनोज के बेटे निशांत ने भी ओ आर कोड स्कैन किया। फिर भी पैसे नही आये,जबकि दोनों के खाते से बारी बारी से 70 हज़ार और 60 हज़ार कुल एक लाख तीस हजार रुपये कट गए। तब जाकर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का पता चला। ठगी की शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर तुरंत की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।