शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी
Bulandsehar News - शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगीशेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगीशेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी
साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर खुर्जा क्षेत्र के युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने फेसबुक के माध्यम से व्हाट्सएप लिंक भेजकर एक ग्रुप में जोड़ लिया और मुनाफे का झांसा देकर लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में खुर्जा नगर के प्रीत विहार कालोनी मुरारी नगर निवासी उदय प्रताप सिंह पुत्र महावीर सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसे सोशल साइट फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप लिंक के जरिए शेयर मार्केट में रुपये लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 25 अप्रैल 2024 को उसके द्वारा पहली बार शेयर मार्केट में रुपये लगाए। 13 जून 2024 को अंतिम बार उसके द्वारा रुपये ट्रांसफर किए गए। साइबर ठगों द्वारा उसे अपने जाल में फंसाकर उससे करीब छह लाख रुपये की धनराशि ट्रांसफर करा ली गई। उसके द्वारा पूछने पर आरोपियों द्वारा बंगलूरू में ऑफिस होने की जानकारी दी गई। उसे जिस ग्रुप में जोड़ा गया था, उसके कुछ सदस्यों से उसकी बातचीत भी हुई। रुपये हड़पने के बाद अब कोई जबाव नहीं आ रहा है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।