Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsCyber Fraudsters Scam 95 20 Lakhs in Investment Scheme in District

साइबर ठगी: ब्रोकर बनकर इन्वेस्ट के नाम पर 95.20 लाख रुपये ठगे

Bulandsehar News - साइबर ठगों ने ब्रोकर बनकर इन्वेस्ट के नाम पर 95.20 लाख रुपये ठगेसाइबर ठगों ने ब्रोकर बनकर इन्वेस्ट के नाम पर 95.20 लाख रुपये ठगेसाइबर ठगों ने ब्रोकर ब

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 6 Jan 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on

जिले में साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। साइबर ठगों ने ब्रोकर बनकर एक व्यक्ति को इन्वेस्टमेंट कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 95.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा 17 अलग-अलग बैंक खातों में धनराशि जमा की गई। पीड़ित को धोखाधड़ी का शक हुआ और उसने रुपये निकालने का प्रयास किया तो उसका एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में नगर के सुशीला विहार द्वितीय क्षेत्र निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उनके साथ मास्टर ट्रस्ट ब्रोकिंग इन्वेस्टमेंट ग्रुप द्वारा इन्वेस्ट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया गया है। 12 अप्रैल से 14 जून 2024 तक 17 अलग-अलग बैंक खातों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 95.20 लाख रुपये जमा कराए गए। उनको विश्वास में लेने के लिए व्हाट्सएप नंबरों से कॉल, चैट की गई। जब उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ तो उनके द्वारा अपने रुपये निकालने के लिए अनुरोध किया गया, जिसके बाद उनका एकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। ऐसे में आरोपियों द्वारा उनके साथ ठगी को अंजाम दिया है। साइबर थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि साइबर टीम द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साइबर ठगों का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। लोगों को वित्तीय लेनदेन के मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए।

एक माह के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी

साइबर ठगों द्वारा नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। बीते एक माह के दौरान करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी के मामले सामने आ चुके हैं। साइबर ठगों द्वारा ब्रोकर बनकर, शिपिंग कंपनी में इंजीनियर बनकर, बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलकर, बीमा पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर समेत डिजिटल अरेस्ट करने जैसे तरीकों से ठगी को अंजाम दिया है।

पढ़े-लिखे और तकनीक में माहिर हैं साइबर ठग

साइबर एक्सपर्ट विवेक सिंह का कहना है कि ठगी को अंजाम देने वाले साइबर ठग पढ़े-लिखे और तकनीक के क्षेत्र में माहिर लोग हैं। साइबर ठगों द्वारा पुलिस अधिकारी बनने से लेकर अन्य तरीकों से लोगों को डरा-धमकाकर रुपये ठगे जा रहे हैं। साइबर ठगों द्वारा बातचीत करने के तरीके से आम व्यक्ति भ्रमित हो जाता है और उन्हें सारी डिटेल बताने लगता है। लोग सावधानी एवं सतर्कता बरतकर ही साइबर ठगी से बच सकते हैं।

बीते एक पखवाड़े में सामने आए साइबर ठगी के कुछ मामले

--------------------------------------------

- शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर बुलंदशहर के व्यक्ति से 95.20 लाख की ठगी

- गुजरात का कार डीलकर बुलंदशहर के व्यक्ति से करीब 6.70 लाख की ठगी

- शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर खुर्जा क्षेत्र के युवक से करीब 6 लाख की ठगी

- बीमा पॉलिसी पर लोन दिलाने का झांसा देकर खुर्जा क्षेत्र के युवक से करीब 5.06 लाख रुपये की ठगी

- ऑनलाइन वर्क में कमाई का झांसा देकर गुलावठी के युवक से करीब 14 लाख रुपये की ठगी

- पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर बुलंदशहर के युवक से 8.52 लाख रुपये की ठगी

- जूडियो की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर देहात क्षेत्र की महिला से 2.65 लाख की ठगी

- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलकर बुलंदशहर के व्यक्ति के खाते से 2.62 लाख उड़ाए

- शेयर मार्केट में कमाई का झांसा देकर औरंगाबाद के एक शिक्षक से 6.13 लाख की ठगी

- यूके में शिपिंग कंपनी की इंजीनियर बनकर अनूपशहर के युवक से 7.35 लाख की ठगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें