ठग ने सिकंदराबाद विधायक बनकर परिचितों से मांगे रुपए
Bulandsehar News - ठग ने सिकंदराबाद विधायक बनकर परिचितों से मांगे रुपएठग ने सिकंदराबाद विधायक बनकर से मांगे रुपएठग ने सिकंदराबाद विधायक बनकर से मांगे रुपएठग ने सिकंदराबा
साइबर ठग ने सिकंदराबाद विधायक बनकर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर रुपए मांगने शुरू कर दिए। साइबर टीम ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह के नाम से उनके परिचितों व समर्थकों के पास व्हाट्सऐप के जरिए मैसेज भेजे गए, जिसमें विधायक बनकर 10 से 50 हजार रुपयों की मांग की गई। कुछ लोगों के फोन विधायक लक्ष्मीराज सिंह पर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप पर सिकंदराबाद विधायक की फोटो लगाकर रुपयों की डिमांड की गई। लोगों को भेजे गए मैसेज में कहा गया कि थोड़ा मुसीबत में घिर गया हूँ , क्या कुछ पैसे मिल सकते हैं। कुछ लोगों ने फोन करने की बात कही तो शातिर साइबर ठग ने बिजी होने की बात कही। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो गया है। जब कई लोगों के फोन आए कि व्हाट्सएप से कोई पैसे मांग रहा है। तब मैंने इसकी शिकायत एसएसपी से की है। साइबर क्राइम टीम जांच कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मामले में साइबर टीम को लगाया गया है। जल्द ही शातिर की शिनाख्त कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।