Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCyber Fraud in Bulandshahr Thieves Steal 1 65 Lakh from Victims

साइबर ठगों ने दो लोगों के खाते से 1.65 लाख रुपए निकाले

बुलंदशहर में साइबर ठगों ने एक व्यापारी और शिक्षक को ठगी का शिकार बनाया। अरविंद की बैंक से 1.05 लाख रुपये और सचिन की खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। ठगी का पता तब चला जब पीड़ितों को मोबाइल पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 17 Nov 2024 06:32 PM
share Share

बुलंदशहर। साइबर ठगों ने दो लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके बैंक खातों से 1.65 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ितों में एक व्यापारी और दूसरा शिक्षक है। दोनों पीड़ितों को मोबाइल पर मैसेज जाने पर ठगी का पता चल सका। एसएसपी ने साइबर टीमों को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर के मोहल्ला साठा निवासी अरविंद की फल-सब्जी का व्यापार है। पीड़ित अरविंद के अनुसार 14 नवंबर को उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलकर्ता ने खुद को एक बैंक का अधिकारी बताते हुए उसका खाता केवाईसी न होने के चलते बंद होने की बात कही और फोन पर एक लिंक के माध्यम से केवाईसी करने की बात कही। आरोपी की बातों में आकर उसके द्वारा फोन पर भेजे गए लिंक को खोलकर अपने खाते से संबंधित जानकारी दे दी गई। कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से 1.05 लाख रुपये किसी अन्य बैंक के खाते में ट्रांसफर हो गए। मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आने पर उसे ठगी का पता चल सका। इसी तरह मोहल्ला शांतिनगर निवासी शिक्षक सचिन ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है। 16 नवंबर को अंजान व्यक्ति ने उसको कॉल कर उसे झांसे में लेकर बैंक खाते के एटीएम कार्ड के संबंध में जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए गए। उसे मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी कापता चल सका। एसएसपी ने दोनों मामलों में साइबर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें