शातिरों ने खाते से उड़ाई 15.59 लाख की रकम

खुर्जा के ललित शर्मा ने साइबर ठगी का शिकार होकर 15.59 लाख रुपये खो दिए। उन्होंने 1 और 2 अक्तूबर को अपने बैंक खाते से आठ बार धनराशि निकाली गई। पीड़ित ने तुरंत साइबर सेल को सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 5 Oct 2024 11:06 PM
share Share

शातिरों ने पीड़ित के खाते से 15.59 लाख रुपये रकम साफ कर दी। पीड़ित की तहरीर पर साइबर सैल ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है। खुर्जा के मोहल्ला मुरारी नगर निवासी ललित शर्मा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि खुर्जा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में उनका खाता है। 1 और 2 अक्तूबर को उनके खाते से आठ बार ट्रांजेक्शन के माध्यम से साइबर ठगों ने कुल 15.59 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली। जब उन्हें ठगी की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल 1930 पर कॉल करते हुए साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि उनकी ओर से किसी भी व्यक्ति को न तो ओटीपी और न ही अन्य कोई गोपनीय जानकारी साझा की गई। इसके बाद भी उनके खाते से फर्जीवाड़ा किया गया। मामले में साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें