Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरCyber Crime Awareness Meeting Held in Saidpur to Prevent Online Fraud

ग्रामीणों को दी ऑनलाइन ठगी से बचने की जानकारी

बीबीनगर। ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए सैदपुर स्थित जनसेवा केन्द्र पर कॉमन सर्विस सेंटर व पे यू की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। सैदपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 7 Nov 2024 09:25 PM
share Share

ग्रामीणों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए सैदपुर स्थित जनसेवा केन्द्र पर कॉमन सर्विस सेंटर व पे यू की संयुक्त मीटिंग का आयोजन किया गया। सैदपुर स्थित जनसेवा केंद्र पर डिस्टिक मैनेजर अर्पित भारद्वाज ने बताया किसी भी बैंक द्वारा किसी भी खाताधारकों से कोई जानकारी नहीं मांगी जाती है। कोई ग्रामीण अपने दस्तावेज की जानकारी किसी भी अनजान के साथ साझा न करें। कॉमन सर्विस सेंटर के अधिकारी देवी प्रसाद एवं दीपक शर्मा ने विस्तार से ग्रामीणों को साईबर क्राइम के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में पे यू की अधिकारी रितिका अरोड़ा, रेखा सिरोही, ग्राम प्रधान अमित कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, चांद खां, मूसा चौहान, राजबहादुर सिंह व रविन्द्र सिंह सहित ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व युवाओं ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें